boltBREAKING NEWS

मुआवजे की मांग पूरी होन के बाद बंद किया प्रदर्शन

मुआवजे की मांग पूरी होन के बाद बंद किया प्रदर्शन

हमीरगढ़ ( अल्लाउद्दीन मंसुरी) क्षेत्र के युवक की सोमवार को दोपहर पानी के टैंक में गिरने से करंट प्रवाह होने के कारण मौत हो गई l जिसके मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों सहित ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन कर गेट बंद कर धरने पर बैठ गए जिसके दूसरे दिन जारी रहा l जानकारी अनुसार तखतपुरा निवासी विनोद गाडरी पिता कालू लाल गाडरी उम्र 19 साल पिछले दो वर्षों से हमीरगढ़ क्षेत्र के श्री पाइप फैक्ट्री में मजदूरी करता था l जिसकी सोमवार को दोपहर मे फैक्ट्री प्रबंधन के लापरवाही के चलते पानी के टैंक में पैर फिसल कर गिरने करंट प्रवाह के कारण मजदूर की मौत हो गई थी l जिसके मुआवजे की मांग कों लेकर रात को 12 बजे के लगभग ग्रामीण परिजनों एवं फैक्ट्री के मुख्य गेट पर सांकेतिक धरना दिया जिस वजह से मजदूरों ने कार्य बंद कर दिया जो समझौते तक जारी रहा l

फैक्ट्री प्रबंधन और मैनेजमेंट के अलावा श्रमिक और अधिकारीगण कंपनी से बाहर गेट पर रहे और बंद का समर्थन किया l मौके पर तहसीलदार विपिन चौधरी, नगरपालिका अध्यक्ष रेखा परिहार, जी एम आर पी अग्रवाल, भूपेंद्र सिंह, ओज्याड़ा सरपंच कालू लाल पारीक, लाला राम गाडरी, तेजप्रताप सिंह आदि मौजूद रहे हो ग्रामीणों और परिजनों के बीच लम्बी वार्ता चली वार्ता के बाद कंपनी प्रबंधन ने माना की कंपनी की लापरवाही से श्रमिक की दुर्घटना में मृत्यु हुई कंपनी ने परिवार कों आर्थिक संबल हेतु 15 लाख का चेक परिजनों कों सुपुर्द किया जिसके बाद ग्रामीण ने प्रदर्शन बंद किया l जिसके बाद विनोद का दाह संस्कार किया गया l साथ ही 4 वर्ष पूर्व भी फैक्ट्री की लापरवाही के चलते 4 नवंबर 2020 कों उदय लाल लखारा का हाथ कट जाने के बाद कम्पनी द्वारा तारीख पर तारीख बताकर पिछले 4 सालो तक कोई आर्थिक मदद नहीं की l एक हाथ नहीं होने के बावजूद उस मजदूर से हार्ड वर्क करवाने से परेशान होकर 1 माह से फैक्ट्री आना बंद कर दिया l जिसकी जानकारी मजदूर के पिता शंकर लाल लखारा ने दी l अपने बेटे कों कम्पनी मे नौकरी पर रखने की मांग कीl सहमति के दौरान फैक्ट्री प्रबंधक ने नई वेकंसी मे लेने का आश्वासन दिया l